Sad Status for Whatsapp in Hindi – Today, We are going to share Sad Status in Hindi for all those who are searching for Collection of Status in Hindi. The sad status for whatsapp and Facebook in hindi font and language are curated from books, thoughts and other sources. Our Team member collected superb status from everywhere. Also Check- Cool Romantic Hindi Shayari Collection
Sad Status for Whatsapp Status in Hindi
खुदा कि बंदगी कुछ अधुरी रह गयी, तभी तेरे मेरे बीच ये दूरी रह गयी.
किसने कहा कि हम झूठ नहीं बोलते एक बार हमारी खैरियत पूछ कर तो देखो 💔 😢
हो सके तो दिलों में रहना सीखो… गुरुर में तो हरकोई रहता है !
कभी मतलब के लिए, तो कभी दिखावे के लिए, हर कोई खेले जा रहा हैं, अपनी ज़िन्दगी के लिए..
भला हो गर्मी के मौसम का कम से कम इसी बहाने, देश की बहू बेटियाँ सर से पल्ला ओढ़ कर तो चल रही है! 🙂 😆
Sad Quotes in Hindi
हम वो तालाब हैं, जहा शेर भी आये तो, उसे भी सर झुका के पानी पीना पड़ता हैं..
घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं… इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं….
कितने बेवफा होता है ये जुगनू भी … रौशनी दिखाकर अंधेरों की तरफ ले जाते हैं 💔
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए, मैं रोना ही छोड़दूँ तुझे खोने के डर से.
लो खत्म हुई रंग-ऐ-गुलाल की शोखियां, चलो यारो फिर बेरंग दुनिया में लौट चलें.
कमाल की मोहब्बत थी उसको हमसे, अचानक ही शुरू हुई और बिन बतायें ही ख़त्म.
Sad Hindi Whatsapp Status
कुछ लम्हे गुजारे है, तुमने मेरे साथ, तुम उन्हे वक्त कहती हो ओर हम उन्हे जिदगी कहते है.
कभी आसूं तो कभी खुशी देखी.. हमने अक्सर मजबूरी और बेबसी देखी.. उनकी नाराजगी को हम क्या समझे.. हमने खुद की तकदीर की बेबसी देखी…
मैं तुम्हारी वो याद हूँ जिसे तुम अक्सर भूल जाते हो 💔
चाहता हूँ तुझे दिल में छिपाना,. क्युकी बहुत बुरा हैं ये जमाना..
56 इंच की बात सोच सोच कर हम भी शर्मिंदा हैं, मोदी जी के होते हुए आतंकवाद आज भी ज़िंदा हैं..
Hindi Sad Whatsapp Status
तुम मुझ पर लगाओ..हम तुम पर लगायें,ये ज़ख्म मरहम से नही…तो इल्ज़ामों से भर जायेंगे
युं तो गलत नही होते अंदाज चहेरों के..लेकिन लोग,
वैसे भी नहीं होते जैसे नजर आते है..
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी.
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गया..
दिल से खेलना तो हमे भी आता है… लेकिन जिस खैल मे
खिलौना टुट जाए वो खेल हमे पसंद नही..
दर्द आँखों से निकला तो सबने बोला कायर है ये,
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला तो सब बोले शायर है ये!!
मुझें बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी
चाहें वों दिल का दर्द हो या आँखों का पानी..!!
दर्द के हवाले क्यों उल्फत का नाम लेकर
आँखों से छलकते है अश्कों का जाम लेकर..
Sad Status in Hindi
बिना उसके दिल का हाल कैसे बतलाऊ…!!
जैसे खाली बस्ता हो किसी नालायक बच्चे का…!!
हर रात जान बूझकर रखता हूँ दरवाज़ा खुला…
शायद कोई लुटेरा मेरा गम भी लूट ले….
Itna bhi gumaan na kar apni jeet par ae bekhabar..
Shahar mein tere jeet se jyada charche to meri haar ke hai.
Mere bare mein itna mat sochna,
Dil mein aata hun, samajh mein nahi.
Tum khush-kismat ho jo hum tumko chahte hain warna.
Hum to vo hai jinke khwabon mein bhi log izazat lekar aate hai.
बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी
जख्म का कोई निशां नहीं और दर्द की कोई इंतहा नहीं।
Hindi Sad Quotes
Kaash tum mout hoti, Toh ek din jaroor meri hoti.
Hath Unka Chu Jaye Humare Chehre Ko..
Isi Umeed Mein Hum khud ko Rulate Hain.
Kaash koyi jaan kar dekhta hamare dard ko,
To use samjh ata kyu bethe-2 aansu aa jate h aankho se..
तेरा हाथ पकड़ कर तुझे रोक लेते अगर तुझ पर थोड़ा सा ज़ोर होता मेरा , ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर हमारी ज़िन्दगी में कोई और होता..
तेरे ज़ुलम तय है और हमारी बर्दाश्त ज़ाहिर है , तुम अपने फन में माहिर हो… हम अपने फन में माहिर है..
Whatsapp Status in Hindi Sad
चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती , मगर ये तो बताओ तुम्हें दिल तोड़ना किसने सिखाया..
Hum to aaj bhi jee rahe hai bas fark itna hai,
phele tere sath jeete the or aaj dard ke sath.
Vo khus par guroor karte hain, To isme hairat ki koi baat nahi..
Jinhe hum chahte hai, vo aam ho hi nahi sakte..
निकले हम दुनियां की भीड़ में तो पता चला, की हर वो शख्स अकेला है जो दुसरो पर भरोसा करता.
बहुत देर करदी तुमने मेरी धडकनें महसूस करने में..!
वो दिल नीलाम हो गया, जिस पर कभी हकुमत तुम्हारी थी..!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये से लगते हो,
मीठी बातें नहीं करना है तो चलो झगड़ा ही कर लो…!!
काश एक ख़्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
तुम आ कर गले लगा लो मुझे, मेरी इज़ाज़त के बगैर….!!
You May also Like:
- Top 20 Funny Whatsapp Status in Hindi
- Shayari on Life, ज़िन्दगी में किसी इंसान को (10+ शायरी कलेक्शन )
- {Best} Good Night Shayari SMS in Hindi
- Akad Aukat Whatsapp Status in Hindi
आपसे अनुरोध है की आप हमारी सभी शायरी और जोक्स को Facebook और WhatsApp पर शेयर जरुर करें धन्यवाद !
Leave a Reply